मुख्य विषयवस्तु में जाएं

कोविड-19

कोविड-19 क्या है?

कोविड-19 का मतलब कोरोनोवायरस बीमारी 2019 है। यह SARS-CoV-2 विषाणु के कारण होने वाली बीमारी है। कोविड-19 फेफड़े, नाक और गले सहित सांस लेने की प्रणाली को प्रभावित करता है।

कोविड-19 से संक्रमित अधिकांश लोगों में हल्के लक्षण होते हैं, जैसे सर्दी या फ़्लू। लेकिन कुछ लोगों में निमोनिया जैसी अधिक गंभीर जटिलताएं विकसित हो सकती हैं या फिर लंबे समय तक चलने वाली समस्याएं हो सकती हैं।

कोविड-19 एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। संक्रमित लोग विषाणु को फैला सकते हैं, भले ही उनमें लक्षण न हों।

कोविड-19 वैक्सीन को समय पर लगवाने से गंभीर बीमारी से बचने में मदद मिल सकती है। विशिष्ट वैक्सीन के सुझावों के बारे में अपने स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता से बात करें।

कोविड-19 के प्राथमिक लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना, सांस की तकलीफ और गले में खराश शामिल हैं।

कोविड-19 के कई लक्षण सर्दी या फ़्लू जैसे ही हैं। कुछ लोग विषाणु से संक्रमित हो सकते हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई देते।

कोविड-19 के लक्षण

कोविड-19 वाले अधिकांश लोगों में हल्के लक्षण होते हैं। हो सकता है कुछ लोगों में कोई लक्षण न दिखें। कोविड-19 के लक्षणों में शामिल हैं:

  • बुखार
  • खांसी
  • ठंड लगना
  • साँस की तकलीफ होना
  • शरीर में दर्द
  • नाक बहना
  • गले में दर्द
  • गंध या स्वाद न पता चलना

कुछ स्थितियों में, कोविड-19 से पीड़ित लोग बहुत बीमार हो जाते हैं। गंभीर बीमारी के चिंताजनक संकेत ये हैं:

  • सांस लेने में तकलीफ़
  • छाती में दर्द या दबाव
  • होंठ या चेहरा नीला पड़ना
  • भ्रम होना
  • सतर्कता में कमी
  • बेहोशी

बीमार या कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले बच्चों में कोविड-19

कुछ चिकित्सीय स्थितियों वाले या कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले बच्चों को गंभीर कोविड-19 का खतरा अधिक होता है। ज़्यादातर रोगियों का स्वास्थ्य, कोविड-19 होने के बाद भी अपेक्षाकृत अच्छा होता है। लेकिन कोविड-19 कुछ रोगियों के लिए जानलेवा हो सकता है।

कुछ बच्चों को कोविड-19 से गंभीर बीमारी होने का अधिक खतरा होता है। ऐसी स्थितियां या कारक जो आपके बच्चे के जोखिम को बढ़ा सकते हैं, उनमें शामिल हैं:

  • कैंसर
  • प्रतिरक्षा विकार
  • फेफड़े या हृदय संबंधी समस्या, जैसी क्रॉनिक (पुरानी) स्वास्थ्य समस्याएं
  • मोटापा
  • कुछ इलाज जो प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर करते हैं
  • बोन मैरो ट्रांसप्लांट
  • सिकल सेल रोग

सिकल सेल रोग से पीड़ित बच्चों में, कोविड-19 के कारण निम्नलिखित हो सकता है:

  • बुखार
  • बार-बार दर्द उठना
  • गंभीर निमोनिया
  • फेफड़ों की अन्य समस्याएं

अगर आपके बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर है, तो बीमारी को रोकने के लिए कदम उठाना महत्वपूर्ण है। अगर आपका बच्चा कोविड-19 के संपर्क में आया है या उसमें इसके लक्षण हैं तो अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

कोविड-19 से कैसे बचाव करें

निर्देशानुसार मास्क पहनें

अपने चिकित्सक की सलाह के अनुसार मास्क या फेस कवर पहनें। अगर आपका बच्चा प्रतिरक्षा में अक्षम है, तो आपकी देखभाल टीम को आवश्यक मास्क के प्रकार और उपयोग के लिए निर्देश के बारे में पूछें।

बीमारी से बचाव के लिए कदम उठाएं

सरल कदम कोविड-19 के प्रसार को रोकने और बीमारी से बचाने में मदद कर सकते हैं।

  • साबुन और पानी का उपयोग करते हुए अक्सर हाथ धोएं। या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
  • बीमार लोगों के संपर्क में न आएं।
  • कोविड-19 और आपके बच्चे की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के जोखिम के बारे में अपने चिकित्सक से बात करें।
  • जानिए अगर लक्षण विकसित हों तो क्या करें। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर देखभाल प्रदाता के पास जाने से पहले कॉल करें। कोविड-19 के उन चेतावनी संकेतों के बारे में जानें जिनके लिए आपातकालीन देखभाल की आवश्यकता होती है।

कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं

कोविड-19 वैक्सीन गंभीर कोविड-19 को रोकने का एक सुरक्षित, प्रभावी तरीका है। जो भी पात्र है उसे कोविड-19 का वैक्सीन लगवाना चाहिए।

बीमारी नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) का सुझाव है कि 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को नवीनतम कोविड-19 वैक्सीन लगवानी चाहिए।

कोविड-19 वैक्सीन के दुष्प्रभाव आमतौर पर कम होते हैं और इसमें इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द, सूजन और शरीर में दर्द शामिल हैं। ये दुष्प्रभाव वैक्सीन लगवाने के पहले 3 दिनों के भीतर हो सकते हैं और 1–2 दिनों के भीतर ठीक हो सकते हैं।

अगर आपके बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर है, तो आपका स्वास्थ्य सेवा प्रदाता वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक का सुझाव दे सकता है। अपने बच्चे की चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए वैक्सीन के सुझाव के बारे में अपनी देखभाल टीम से बात करें।

वैक्सीन के साथ रंग भरी जाने वाली किताब का कवर

"कोविड-19 वैक्सीन" रंग भरी जाने वाली किताब

यह रंग भरी जाने वाली किताब बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन और वे कैसे काम करते हैं, इसके बारे में जानने का एक मजेदार तरीका है।

देखें और डाउनलोड करें
 

परिवारों के लिए कोविड-19 संबंधी सुझाव

  • कोविड-19 वैक्सीन, कोविड-19 के खिलाफ सर्वोत्तम सुरक्षा है। यह 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है।
  • सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाना चाहिए, बशर्ते उन्हें वैक्सीन की पिछली खुराक या वैक्सीन के किसी घटक से गंभीर एलर्जी न हुई हो या कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या न हो जिसकी वजह से उन्हें वैक्सीन नहीं लग सकता।
  • अगर आपको बीमारी या अलग अलग रखने के कारण आवश्यक रूप से घर में रहना पड़े, तो ऐसे मामलों में सुनिश्चित करें कि आपके पास अतिरिक्त दवाइयाँ और मेडिकल सप्लाई उपलब्ध हैं। 
  • कोविड-19 बीमारी के लक्षणों पर नज़र रखें, खासकर अगर आप विषाणु के संपर्क में आए हों।
  • अपने बच्चे के जोखिम के बारे में अपनी देखभाल टीम से बात करें और जानें कि अगर उनमें लक्षण विकसित हों तो क्या करना चाहिए।

देखभाल टीम से पूछे जाने वाले प्रश्न

  • अगर मेरे बच्चे में कोविड-19 के लक्षण हों तो मुझे क्या करना चाहिए?
  • कोविड-19 और फ़्लू बीमारी में क्या अंतर है?
  • कोविड-19 कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले बच्चों को कैसे प्रभावित करता है?
  • मेरे बच्चे के लिए कोविड-19 वैक्सीन को लेकर क्या सुझाव हैं?
  • मेरे बच्चे को कोविड-19 का वैक्सीन कब लगवाना चाहिए?
  • कोविड-19 वैक्सीन के दुष्प्रभाव क्या हैं?

कोविड-19 के बारे में मुख्य बातें

  • कोविड-19 (कोरोनावायरस बीमारी 2019) SARS-CoV-2 विषाणु के कारण होता है।
  • कोविड-19 सांस लेने संबंधी बीमारी है जो फेफड़े, नाक और गले को प्रभावित करती है।
  • कोविड-19 वैक्सीन गंभीर कोविड-19 को रोकने का एक सुरक्षित, प्रभावी तरीका है।
  • कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले बच्चों को गंभीर कोविड-19 का खतरा अधिक होता है।
  • अपने बच्चे के जोखिम और कब चिकित्सा देखभाल लेनी है, इस बारे में अपनी देखभाल टीम से बात करें।


समीक्षा की गई: जनवरी 2024